सरकारी स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू होते ही तमाम विसंगतियां सामने आ गई। अतिशेष की सूची में शामिल शिक्षकों ने डीपीआई पर आरोप लगाए। शिक्षकों का कहना है कि छह माह पहले ही ट्रांसफर कर उनके स्कूल में जरूरत नहीं होने पर भी नए शिक्षक भेज दिए। अब पुराने शिक्षकों को अतिशेष की सूची में शामिल हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। सूची में कई ऐसे शिक्षक भी शामिल हैं, जो आगामी साल डेढ़ साल में रिटायर होने वाले हैं। पूरे जिले से आए शिक्षकों का जमघट बुधवार और गुरुवार को डीइओ कार्यालय और सीएम राइज स्कूल में लगा रहा। देर शाम तक काउंसिलिंग चलती रही। प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग गुरुवार को की गई। इस दौरान सूची में अपना नाम देखकर कई शिक्षक भड़के गए और अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। काउंसिलिंग के दौरान फूट-फूट कर रोई शिक्षिका काउंसिलिंग में पहुंची कन्या प्राथमिक शाला पाटनदेव स्कूल की शिक्षिका विनीत जैन परिसर में फूट-फूट कर रोने लगी। इस दौरान उनके पति और अन्य शिक्षकों ने उनको समझाया शिक्षिका विनीत जैन ने बताया कि पहले अतिशेष शिक्षकों की सूची में उनका नाम नहीं था फिर गुरुवार को अचानक फोन करके उनको बुलाया गया। उन्होंने कहा कि जब लिस्ट में नाम नहीं था तो मैं क्यों आती मुझे पहले बताना चाहिए था अगर मैं पहले आती तो मुझे वरिष्ठता के आधार पर अच्छा स्कूल मिलता। जो कल बुधवार को आए थे उनको अच्छे स्कूल मिल गए। मुझे आज बुलाया अब जो बचे हुए स्कूल हैं और जो काफी दूर है मुझे उनमें से लेना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मुझे यथावत इस स्कूल में किया जाए यहां मैं पहले से थी हमारे स्कूल में 125 बच्चे हैं। इस आधार पर पांच शिक्षक उसे स्कूल में रह सकते हैं। भ्रांति और विसंगति को खत्म किया जाए आजाद अध्यापक संघ अध्यक्ष शिक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि लोक शिक्षण संचनालय द्वारा नियुक्ति करण की कार्रवाई की जा रही है उसमें 151 प्राइमरी 38 सहायक शिक्षकों लिया गया है इसमें काफी भ्रांति है ज्ञापन दिए जा रहे हैं जो भ्रांति और विसंगति को खत्म किया जाए उसके बाद यह काउंसलिंग की जाए। यहां पर अतिशेष शिक्षक हैं उनको हटाना चाहिए किंतु शासन को नियम अनुसार हटाना चाहिए पर इसमें देखने को आ रहा है कि कोई बीच वाला आ रहा है किसी को तत्काल सूचना देकर बुलाया जा रहा है तीन दिन से सचिया निकल जा रही है पर उनमें शिक्षा को के नाम नहीं है। शासन शिक्षकों के हित में निर्णय लेकर इस प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोके। काउंसलिंग कर समाधान कर रहे हैं-डीईओ रायसेन जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक का कहना हैं की 151 प्राथमिक और 38 सहायक शिक्षकों के नाम वाले अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की गई है। इसको लेकर पहले दिन बुधवार को 38 सहायक शिक्षक और 62 प्राथमिक स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग की गई है। समाधान कर रहे है,