छिंदवाड़ा में 24 घंटे में हुई 6.3 मिली मीटर बारिश:अब तक हुई सिर्फ 1015 मिमी हुई बरसात, पिछले साल हुई थी सिर्फ 870 मिमी बारिश

Uncategorized

छिंदवाड़ा में अब तक कुल 1014 मिली मीटर बारिश हो चुकी है जबकि पिछले साल सिर्फ 870 मिली मीटर बारिश हुई थी इस साल अच्छी बारिश होने से नदी नाले में पानी का ज्यादा भराव हो गया है जिससे आने वाले समय में जल संकट से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की माने तो बीती 24 घंटे में सिर्फ 6.3 मिमी ही बारिश हुई है, जिनमे तामिया में 8 अमरवाड़ा में 6 चौरई में 4, हर्रई में 7, परासिया में तीन और जुन्नारदेव में 40 मिली मीटर बारिश हुई है। पिछले 24 घँटे में पूरे जिले में सबसे ज्यादा बारिश जुन्नारदेव में रिकॉर्ड की गई है । जबकि छिंदवाड़ा मोहखेड, बिछुआ, चाँद, और उमरेठ में लोगों को बारिश से राहत मिली। अब तक पूरे जिले में सबसे अधिक बारिश मोहखेड में हुई है यहां जुलाई से अब तक 1344 बारिश हुई है, जबकि उमरेठ में सबसे कम 695 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे में छिंदवाड़ा के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है बारिश ज्यादा होने से उसे क्षेत्र में ज्यादा खतरा है जहां पर फसल पककर तैयार हो गई है। फिलहाल माचागोरा बांध से पानी छोड़ने का सिलसिला जारी है।