अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली है जो रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब रही, क्योंकि डॉलर में उछाल मुद्रास्फीति के प्रमुख आंकड़ों से पहले कम हुआ, जो ब्याज दरों में कटौती के दृष्टिकोण को प्रभावित कर सकता है। कुछ सुरक्षित आश्रय मांग ने भी सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया। गुरुवार को कॉमेक्स पर सोना वायदा 8 डॉलर बढ़कर 2516 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखा गया। इससे इंदौर में भी सोना केडबरी 100 रुपए सुधर कर 73850 रुपए प्रति दस किलो पर पहुंच गया। वहीं कॉमेक्स पर चांदी वायदा घटकर 29.51 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करती देखी गई लेकिन इंदौर में चांदी के दामों में स्थिरता रही। चांदी चौरसा नकद में बुधवार के बंद भाव 86500 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रहा। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2521 डॉलर तक जाने के बाद 2516 डॉलर और नीचे में 2502 डॉलर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 29.68 डॉलर तक जाने के बाद 29.51 डॉलर और फिर नीचे में 29.07 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखी गई। सोना चांदी आलू-प्याज मंडी
प्याज : प्याज की आवक करीब 75 हजार बोरी से ज्यादा रही। इसके असर से भाव में नरमी दिखाई दी। प्याज के दाम ऊपर में 3500 से 3600 रुपए क्विंटल रहे।
लहसुन : लहसुन की आवक भी 10 हजार बोरी से ज्यादा रही। लहसुन में ऊटी क्वालिटी के एक-दो लाट ही 30000 रुपए बिके। शेष बोल्ड लहसुन ऊपर में 28000 से 29000 ही बिकी।
आलू : आलू के दाम स्थिर है। खास लेवाली नजर नहीं आ रही। आलू ऊपर में 2200 रुपए बिका। आवक 7 हजार बोरी रही।
मंडी भाव : प्याज बेस्ट 3500 से 3600, ऐवरेज 3000-3300, अच्छा गोल्टा 3000-3100, गोल्टी 2700 से 2900, आलू बेस्ट 2100-2200 ऐवरेज 1800-2000, गुल्ला 1400-1600 लहसुन ऊटी 28000 से 29000, बोल्ड 20000 से 25000, मीडियम 17000-19000 व बारीक 10000-13000 रुपए क्विंटल। अनाज मंडी तेल तिलहन मार्केट किराना