कटनी में जीआरपी थाना प्रभारी के ऑफिस में नाबालिग लड़के और उसकी दादी की पिटाई के मामले में पुलिस ने गुरुवार रात को रोजनामचा में पीड़ित परिवार की सूचना दर्ज कर ली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार के साथ कटनी के रंगनाथ नगर थाना पहुंचे। वे केस दर्ज करने की मांग को लेकर करीब 4 घंटे तक थाने में ही बैठे रहे। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला ने सूचना दी है कि उसके साथ जीआरपी थाना प्रभारी और जीआरपी कर्मियों ने मारपीट की है। सूचना दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जीआरपी करेगी। जीतू पटवारी ने एफआईआर दर्ज होने का दावा करते हुए कहा- कोई कमी रहेगी तो विवेक तन्खा जी से बात हुई है हम हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़कर बहन को न्याय दिलाएंगे। सरकारी कर्मचारी बीजेपी के एजेंट बनना बंद कर दें: पटवारी जीतू पटवारी ने कहा- भाजपा की विचारधारा अंबेडकर विरोधी है। आखिरकार झुकना पड़ा। हमने विपक्ष का दायित्व निभाया। 6 लोग सस्पेंड हुए हैं। अभी आने वाले समय में कोर्ट से इनकी नौकरी की परेशानी आएगी। सारे सरकारी कर्मचारियों से कहना चाहता हूं आप बीजेपी के एजेंट बनना बंद कर दो। जिसने बीजेपी की नौकरी की उसके खिलाफ हम सड़क पर रहेंगे। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की। पटवारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। 6 आरोपी पुलिसकर्मी पहले लाइन अटैच, फिर सस्पेंड इधर, गुरुवार को ही इस मामले में पहले आरोपी 6 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच, फिर निलंबित कर दिया गया। DIG रेल पुलिस ने शुरुआती जांच में दोषी पाते हुए आरोपी टीआई अरुणा वाहने के साथ ही आरक्षक वर्षा दुबे, ओमकार सिरशाम, सोहेब अब्बासी, सलमान खान, प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव को सस्पेंड किया। कटनी केस में कब क्या हुआ? सीएम बोले- भविष्य में ऐसा कदाचार फिर नहीं होना चाहिए वीडियो सामने आने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव भी एक्शन में दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- थाना जीआरपी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शेयर किया था वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को कटनी जीआरपी थाना प्रभारी के ऑफिस में नाबालिग लड़के और उसकी दादी के साथ हुई मारपीट का वीडियो X पर अपलोड किया था। उन्होंने लिखा- कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार। वीडी शर्मा बोले- जांच रिपोर्ट आने पर और कड़ी कार्रवाई होगी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस झूठ और छल कपट की राजनीति कर रही है। मैं जीतू पटवारी से कहना चाहता हूं कि मप्र में भाजपा की सरकार है, कांग्रेस की नहीं हैं। इसलिए ऐसी कोई भी घटना दुर्भाग्यजनक है। भाजपा के शासन काल में ऐसे कोई भी लोग हों कार्रवाई होगी। टीआई के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हुई है। वहां के डीआईजी के नेतृत्व में जांच कमेटी बनी है। रिपोर्ट आने के बाद और कड़ी कार्रवाई होगी। पिटाई की ये तस्वीरें देखिए कटनी एसपी बोले- GRP थाने का पुराना वीडियो है कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने कहा- वीडियो पुराना है। इसकी जांच एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया को सौंपी गई है। वीडियो में दिख रहे लोग शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। पिछले साल चोरी के अपराध में फरार होने पर उस पर 10 हजार का इनाम रखा गया था। संभवत: इसी के चलते पूछताछ के लिए उसके परिजन को बुलाया गया होगा। जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इसकी जानकारी रेलवे एसपी जबलपुर को भी दे दी गई है।