दांव लगाते आठ व्यापारी गिरफ्तार:मकान में बैठकर लग रहे थे हार-जीत दांव, 1.41 लाख रुपय सहित ताश के पत्ते मिले

Uncategorized

ग्वालियर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान के अंदर ताश के पत्तों पर दांव लगाते आठ जुआरी को गिरफ्तार किया है, जबकि मौका पाकर कुछ जुआरी भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए जुआरी व्यापारी है और ग्वालियर थाना क्षेत्र में उनके प्रतिष्ठान है। पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने 1 लाख 41 हजार 600 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है। ग्वालियर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में कुछ व्यापारी स्थान बदल-बदल कर जुआ खेलते हैं। सूचना मिलते ही जुआरियों की तलाश के लिए पुलिस जवानों को लगाया गया तो सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर के पास मैदाई मोहल्ला में स्थित कौशल खत्री के मकान में जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर प्रधान आरक्षक प्रमोद, कमल परिहार, आरक्षक अर्जुन, सहित थाने के बल को जुआरियों को पकड़ने के लिए भेजा गया था। पुलिस को देखते ही जुआरियों में मची भगदड़ जिस समय पुलिस जुआरियों की घेराबंदी कर रही थी. उसी समय जुआरियों की नजर पुलिस पर पड़ी और जिसे जहां पर जगह दिखी वही दौड़ लगा दी। पुलिस ने पीछा कर आठ जुआरी दबोच लिए, जबकि कुछ भाग निकलें। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से नगदी जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्यवाही में यह पकड़े गए जुआरी पकड़े गए जुआरियों की पहचान (1) संजीव अग्रवाल निवासी छोटा बाजार, (2) अजय अग्रवाल निवासी मायाचंद्र की धर्मशाला के पास,(3) सुनील शर्मा निवासी लखेरा गली,(4) सुनील अग्रवाल निवासी लखेरा गली, (5) राहुल जैन निवासी गंज, (6) कृष्ण कुमार गोखा निवासी किलागेट,(7) विशाल जैन निवासी कोटावाला मोहल्ला (8) विनोद बंसल निवासी राजाजी का बाड़ा में रहने वालों के रूप में हुई है। पहले बताए गलत नाम पुलिस ने जब पकड़े गए जुआरियों से पूछताछ की तो वह अपना गलत नाम बता रहे थे और पुलिस ने तस्दीक की तो नाम गलत निकले, इसके बाद फिर पूछताछ की तब जुआरियों ने अपने सही नाम पुलिस को बताए। पुलिस ने सभी जुआरियों पर किया मामला दर्ज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आठ जुआरी ग्वालियर थाना पुलिस ने पकड़े हैं। पकड़े गए जुआरियों से एक लाख से अधिक रुपए बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।