बीटेक की छात्रा ने जहर खाकर दी जान:भाई के साथ रात को इंदौर से लौटी थी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Uncategorized

शहर के सदर इलाके में रहने वाले शिक्षक दंपती की बेटी ने आज ( 29 अगस्त) को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बालिका बीती रात ही इंदौर से बैतूल पहुंची थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोठी बाजार स्थित पीएम श्री कन्या स्कूल में शिक्षक दंपती कमलेश लिल्होरे और उनकी पत्नी कुसुम भग्गू ढाना में शिक्षिका है। दंपती की पुत्र को आज दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल पुलिस चौकी के मुताबिक, दंपती के बेटा बेटी इंदौर में पढ़ते है। दोनों भाई बहन रात को ही वहां से बैतूल लौटे है। कल (28 अगस्त) की रात को आने के बाद दोनों अपने कमरों में सो गए थे। इस बीच सुबह शिक्षक दंपती स्कूल चले गए। दोपहर में भाई ने 19 वर्षीय बहन का कमरा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। थोड़ी देर बाद बालिका ने कमरे का दरवाजा खोला और उल्टियां करने लगी। पुलिस कर्मियों ने बताया की बालिका ने भाई के पूछने पर उसे सलफास की गोलियां खाने को जानकारी दी थी। बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसका पीएम सुबह करवाया जायेगा। जानकारी मिली है कि बालिका इंदौर में बीटेक की छात्रा थी। जबकि इसका भाई भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। बालिका के आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। कोतवाली टी आई देव-करण डहरिया ने बताया कि अभी घटना के बारे में तहरीर न मिलने से कोई जानकारी नहीं है।