पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह का निर्देश:दिव्यांग जनों को दिलाए जाएं 100% योजनाओं के लाभ

Uncategorized

सिंगरौली में पंचायत एवं ग्रामीण विकास की राज्य मंत्री राधा सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी दिव्यांगजन शासन की योजनाओं से वंचित न रहे। अधिकारी सुनिश्चित करें कि दिव्यांगजनको शत-प्रतिशत हर योजना का लाभ मिले। कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों को राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह ने कहा, ‘दिव्यांगजनों की सेवा सच्ची भावना के साथ करें। इनके प्रति हमारी सोच और नियत अच्छी होनी चाहिए। इन्हें प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिया जाना चाहिए।’ साथ ही उन्होंने कहा कि डीआरसी केंद्र में संचालित और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन्हें जो भी उपकरण दिए जाएं उसमें अच्छी क्वालिटी होनी चाहिए। इस बैठक में राज्य मंत्री राधा सिंह के अलावा सीधी सिंगरौली सांसद डॉ राजेश मिश्रा, आयुक्त निशक्तजन कल्याण मध्य प्रदेश संदीप रजक, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह,कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर पी के सेन गुप्ता भी मौजूद रहे।