सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर आराधना भवन नई आबादी श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका ने बताया कि जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक आम्नाय के पर्वाधिराज पयूर्षण महापर्व 31 अगस्त शनिवार से प्रारंभ हो रहे हैं। पयुर्षण महापर्व के 8 दिवस से आराधना भवन मंदिर ट्रस्ट व श्री संघ के द्वारा विविध धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यहां चातुर्मास के लिए विराजित जैन संत पन्यास प्रवर श्रीयोग रुचि विजयजी की प्रेरणा व निश्रा में 31 अगस्त शनिवार से अष्टानिका प्रवचन की शुरुआत होगी। प्रातः 9 से 11 बजे तक आराधना भवन मंदिर हॉल में प्रवचन होंगे। दिनांक 3, 4, 5 व 6 अगस्त को कल्पसूत्र का वाचन होगा व कल्पसूत्र में वर्णित गाथाओं का भावार्थ भी धर्मालुजनों को श्रवण कराया जाएगा। 4 सितम्बर को पर्यूषण पर्व के पंचम दिवस भगवान महावीर का जन्म वाचन होगा। जन्म वाचन के उपरांत पारणाजी का जुलूस भी निकलेगा। 7 सितम्बर को संवत्सरी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन श्रीसंघ से जुड़े सभी परिवार उपवास रखेंगे और अपना पूरा ध्यान धर्म आराधना में लगाएंगे। संतश्री के मुखारबिंद से संवत्सरी पर्व पर बारसा सूत्र का वाचन भी होगा। 8 सितम्बर को सामूहिक क्षमापना पर्व मनाया जाएगा तथा धर्मालुजनों के पारणे का आयोजन भी होगा। पयुर्षण महापर्व में दोपहर 2 बजे प्रतिदिन पार्श्वनाथ जन्मकल्याणक पूजन होगा। प्रतिक्रमण का समय सूर्यास्त के बाद सायं 7 बजे रहेगा। रात्रि 8 बजे मंदिर हाल में प्रभु भक्ति का आयोजन होगा। जिसमें अहमदाबाद की तपोभूमि संस्था के कलाकार संगीत के कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। प्रतिदिन सुबह 11.30 बजे के बाद प्रभु पार्श्वनाथजी व अन्य देव देवियों की प्रतिमाओं की आंगी रचना की जाएगी।