दिगंबर जैन परवार सभा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। आयोजन रविवार, 1 सितंबर को दलालबाग में होगा। सभा द्वारा समाज के जिन स्टूडेंट्स ने अपनी क्लास में उच्च श्रेणी प्राप्त की हो एवं शासकीय सेवाओं में वर्ष 2023-24 में उच्च पदों पर नियुक्ति हुई हो, ऐसी गौरवशाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से मुनि विनम्र सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में होगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गौतम जैन एवं परवार सभा के महामंत्री सतीश जैन ने बताया कि पात्रता इस प्रकार रहेगी – – कक्षा 5th से 8th तक 85% या ए प्लस ग्रेड – 9th से 11th तक 80% या अधिक – बी ई / एमबीबीएस / एमडी /बीएचएमएस / एम एस और इसके समकक्ष 75% या अधिक – सीए / सीएस / पीएचडी फाइनल की डिग्री – 2023-24 में शासकीय सेवाओं में उच्च पदों पर नियुक्ति – अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राजकीय या कोई भी खेल प्रतियोगिता में वर्ष 2023-24 में प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त सर्टिफिकेट। सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन ने बताया कि 10th और 12th बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल श्री अनिल जैन एवं अशोक कुमार जैन द्वारा प्रदत्त किया जाएगा। अन्य क्लासों में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को 11 सिल्वर मेडल वीरेंद्र कुमार सूत वाला परिवार, राजेश जैन लारेल परिवार, योगेश बांझल परिवार, अभय जैन (एडवोकेट) परिवार, संतोष-मीना जैन परिवार, डॉक्टर साधना नानक चंद बांझल परिवार, अनिल-मीना रावत परिवार, मनोज सिंघई परिवार, निर्मल-शांता जैन परिवार, आदेश जैन (आबकारी अधिकारी) परिवार, स्व.डॉ. प्रेमचंद-विमला बाई जैन परिवार के द्वारा एवं दो नगद पुरस्कार शरद-सीमा रावत परिवार एवं अरुण जैन मऊरानीपुर वाला परिवार द्वारा प्रदत्त किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे शंकर लालवानी, सांसद इंदौर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विशेष अतिथि होंगे। प्रीति जैन, संभागीय अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल म प्र, प्रोफेसर रजनीश जैन, पूर्व सेक्रेटरी यूजीसी, राजेश उदावत, एमआईसी मेंबर, राजीव जैन पार्षद वार्ड क्रमांक 50, राकेश जैन पार्षद वार्ड क्रमांक 85। अनिल जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विनय चौधरी अशोक जैन, सरदारमल जैन स्वागत अध्यक्ष होंगे। राकेश जैन दीप प्रज्वलन कर्ता होंगे।