मरीजों को गुमराह करने वाला रेडियोग्राफर सस्पेंड:जिला अस्पताल में एक्सरे फिल्म होने के बाद भी मरीजों से कहता- मोबाइल में मिलेगी रिपोर्ट

Uncategorized

जिला अस्पताल में एक्सरे फिल्म की पर्याप्तता होने के बाद भी मरीजों को तंगी बताने वाले रेडियोग्राफर को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया है। कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने जिला अस्पताल में पदस्थ रहे रेडियोग्राफर आशीष दीवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए ब्यौहारी के बीएमओ ऑफिस में अटैच कर दिया है। दरअसल, पिछले कुछ महीने से लगातार जिला अस्पताल में एक्सरे फिल्म की किल्लत होने की खबर सामनें आ रही थी। मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन ने जांच की तब पता चला कि जिला अस्पताल में एक्सरे फिल्म की उपलब्धता पर्याप्त थी। इसके बाद भी रेडियोग्राफर आशीष दीवान मरीजों को यह कहकर लौटा देता था कि जिला अस्पताल में फिल्म नहीं है। जिस कारण से उन्हें एक्सरे का प्रिंट नहीं दिया जा सकता। एक्सरे करने के बाद उसको उनके मोबाइल में ही रिपोर्ट दी जाएगी। अधिकारियों के दौरे में मिली थी फिल्म जब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए तो जिला प्रशासन की तरफ से ज्वाइंट कलेक्टर अमृता गर्ग ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्हें रेडियोग्राफी कक्ष में 150 से ज्यादा रेडियो फिल्म मिली थी। इसके बाद यह खुलासा हुआ कि रेडियोग्राफर आशीष दीवान ही मरीजों को गुमराह करता था। नियमित अस्पताल नहीं आता था रेडियोग्राफर जिला अस्पताल में वर्तमान समय में तीन रेडियोग्राफर पदस्थ हैं। इनमें से अभिषेक दीवान नियमित अस्पताल में नहीं रहता था। अधिकारियों की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि रेडियोग्राफर अभिषेक दीवान जिला अस्पताल जाकर हाजिरी लगाता और इसके बाद वह गायब हो जाता था। इन तमाम लापरवाहियों को देखते हुए कलेक्टर ने रेडियोग्राफर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।