पीएम श्री विद्यालयों के संचालन की समीक्षा:कलेक्टर ने कहा- निर्धारित मापदण्डों के अनुसार करें

Uncategorized

अशोकनगर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिले में संचालित पीएम श्री विद्यालयों की समीक्षा। कहा कि पीएम श्री विद्यालयों के लिए निर्धारित मापदंडों के आधार पर नामांकन, परीक्षा परिणाम, विद्यालयों की अधो संरचना, आई. सी.टी. लैब, डिजिटल लाईब्रेरी तथा स्मार्ट क्लास के संचालन की समीक्षा की। पहले चरण में स्वीकृत चार पीएम श्री विद्यालय शास. हाई स्कूल छीपोन, प्राणपुर, शास, उ.मा.वि. नईसराय तथा मा.वि. सहराई हुए है जो सत्र 2023-24 से प्रारम्भ हुए हैं उनकी समीक्षा की गई। साथ ही प्रत्येक विद्यालय के प्राचार्यों से चर्चा की। द्वितीय एवं तृतीय चरण सत्र 2024-25 में स्वीकृत शास. उ.मा.वि. अथाईखेडा, शास.हाईस्कूल धुर्रा, शास. मा.वि. कचनार, शास. मा.वि. क्रमांक 4 अशोकनगर एवं शास.कन्या उ.मा.वि. मुंगावली में पीएम श्री विद्यालय चयनित होने पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया कि पीएम श्री के लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुसार विद्यालयों का संचालन करें। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्य की मौजूद रहे।