राशन दुकानों से अनाज लेने वाले हितग्राहियों को अब एक महीने के भीतर अपने राशन का उठाव करना होगा। महिने के आखिर तक राशन नहीं उठाने पर राशन अगले महीने लैप्स हो जाएगा। अब तक हितग्राही एक साथ पिछले कई महीने का राशन इकठ्ठा उठा लेते थे। अब इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक शहडोल विपिन पटेल ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के अंतर्गत लाभान्वित सभी हितग्राहियों को 1 अगस्त 2024 से हर माह 1 से 30/31 तारीख की अवधि में ही खाद्यान्न का उठाव करना होगा। उन्होंने बताया है कि प्रतिमाह 1 तारीख से 30/31 माह की अंतिम तारीख की अवधि में ही उचित मूल्य पर दुकान में उपस्थित होकर वर्तमान माह की पात्रतानुसार खाद्यान्न सामग्री प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि अगस्त 2024 का खाद्यान्न वितरण 31 अगस्त 2024 तक ही होगा। इस महीने के खाद्यान्न की पात्रता अगले महीने में नहीं रहेगी मतलब पिछले महीने का नही लिया गया खाद्यान्न वर्तमान माह में पीओएस मशीन में वितरण के लिए प्रदर्शित नहीं होने के कारण नहीं दिया जा सकेगा।