साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यासागर स्कूल, इंदौर परिसर में 29 अगस्त को “साइबर सुरक्षा” पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता राजेश दंडोतिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अपराध शाखा इंदौर थे। प्राचार्या भावना पुजारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षक वर्ग को आज के जीवन में साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में साइबर अपराध और सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही आज के जीवन में साइबर अपराध से कैसे बचा जाए इस हेतु भी सचेत किया। इस अवसर पर शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। स्मृति चिन्ह के रूप में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट किया गया।