सेंट अर्नोल्ड स्कूल में डांस कॉम्पिटिशन:क्लास 4th व 5th के स्टूडेंट्स ने दी शानदार परफॉर्मेंस

Uncategorized

इंदौर सेंट अर्नोल्ड स्कूल की प्रायमरी शाखा में लोकनृत्य कॉम्पिटिशन हुई। स्कूल में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया। स्टूडेंट्स ने भारत देश के विभिन्न त्यौहारों जैसे होली, दीपावली, लोहड़ी, मकर संक्रांति, गणेश चतुर्थी और भारतीय फ्यूजन डांस आदि पर मनमोहक परफॉर्मेंस दी। कॉम्पिटिशन का आयोजन स्कूल के प्रतियोगिता विभाग ने किया। क्लास 4th व 5th के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। क्लास 4th के स्टूडेंट्स ने भारत देश के विभिन्न तीज-त्यौहारों पर शानदार नृत्यकला का प्रस्तुतीकरण किया। क्लास 5th के स्टूडेंट्स ने भारतीय तथा पश्चिमी शैली पर आधारित फ्यूजन डांस पर शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कॉम्पिटिशन में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को उनकी प्रस्तुति के आधार पर नंबर दिए। प्रोग्राम के लास्ट में विजेताओं की घोषणा हुई। स्कूल प्रिंसिपल फादर पायस सिरियेक (एसवीडी) ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में इसी प्रकार से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। इस कॉम्पिटिशन ने न केवल स्टूडेंट्स को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम किया बल्कि स्टूडेंट्स को अनुशासन और परिश्रम के महत्व को भी सिखाया।