सड़क हादसें में गोवंश की मौत:भिंड कलेक्टर ने फूप सीएमओ हटाया, कन्हारी के पंचायत सचिव को किया निलंबित

Uncategorized

भिण्ड बीते रोज मेहगांव और फूप में अलग-अलग सड़क हादसे में करीब 10 गायों की मौत हो गई थी। इस पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फूप नगर पंचायत के सीएमओ से प्रभार छीनते हटाया है। वही मेहगांव क्षेत्र के कन्हेरी गांव की सरपंच को सचिव को निलंबित भी किया है दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। बीते रोज फूप-बरही रोड पर गायों की एक्सीडेंट से मृत हुई थी। कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा उक्त घटना को तत्‍काल संज्ञान में लेते हुए फूप नगर पंचायत सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया का प्रभार छीनते हुए पद से हटाकर जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय भिण्ड में अनुलंग्न किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद फूप का प्रभार उदय सिंह जाटव नायब तहसीलदार को सौंपा गया है। इसी तरह मेहगांव क्षेत्र में अज्ञात बहन ने सड़क पर बैठे हुए गोवंश को रौंद दिया था जिससे उनकी मौत हुई थी। कलेक्टर श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत कन्हारी सचिव अर्चना शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्रीमती शर्मा का मुख्यालय जनपद पंचायत मेहगांव रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।