प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा व्यापार एवं उद्योग जगत से जुड़े प्रबुद्धजनों के लिए रविवार, 8 सितंबर को एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय कार्यालय,न्यू पलासिया स्थित राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी सभागार, ज्ञानशिखर, ओमशांति भवन में सुबह 10.30 बजे से होगा। जिसका विषय है “व्यापार एवं उद्योग में सफलता के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण” है। उक्त जानकारी देते हुए इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका तथा व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने बताया कि सम्मेलन में हैदराबाद से कॉरपोरेट ट्रेनर ब्रह्माकुमारी राधिका दीदी का विशेष उद्बोधन रहेगा। कार्यक्रम में भारत के कई स्थानों से विशेष अतिथिगण इंदौर पधार रहे हैं। दीदी ने ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों एवं उद्योगपतियों का सम्मेलन में भाग लेने हेतु आह्वान किया है। सम्मेलन में प्रवेश निशुल्क परंतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हैं, जिसके लिए नीचे दिए गए लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। https://tinyurl.com/3en8h8uu 9 सितंबर से तीन दिवसीय शिविर सोमवार, 9 सितंबर से “सफलता की ओर बढ़ते कदम” विषय पर ब्रह्माकुमारी राधिका दीदी के सान्निध्य में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें किसी भी क्षेत्र से जुड़े लोग भाग ले सकते हैं।