जंगली सुअरों के झुंड ने फसलों को किया तबाह:कोलारस अनुविभाग के कई गांव में कर चुके हैं फसलों को खराब

Uncategorized

शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग की रन्नौद-बदरवास तहसील के किसान जंगली सुअरों को झुंड से परेशान हैं। जंगली सुअरों का झुंड किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को तबाह करने में लगा हुआ हैं। इसकी कई शिकायतें किसान फॉरेस्ट विभाग को भी कर कर चुके हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हुई हैं। ताजा मामला रन्नौद थाना क्षेत्र के सजाई गांव से सामने आया हैं। जहां बुधवार की रात जंगली सूअरों के झुंड ने दो किसानों के खेतों में खड़ी मक्के की फसल को चौपट कर दिया हैं। इससे किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक सजाई गांव के रहने वाले रामसेवक योगी ने 6 बीघा के खेत में मक्के की फसल की थी। लेकिन बीती रात सूअरों के झुंड ने 50 फीसदी फसल को बर्बाद कर दिया। वहीं इसी गांव के प्रवेन्द्र लोधी के खेत में घुसकर जंगली सूअरों ने 5 बीघा खेत में खड़ी मक्के की आधी फसल को खराब कर दिया। बता दें कि तीन दिन पहले भी रन्नौद थाना क्षेत्र के लगदा गांव के किसान धर्मेंद्र लोधी की मूंगफली की फसल और किसान अशोक लोधी की मक्के की फसल को जंगली सूअर बर्बाद कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त इंदार थाना क्षेत्र के कई गांव में भी इन जंगली सुअरों के झुंड का आतंक हैं। ग्रामीणों की माने 30 से 35 जंगली सूअर झुंड के रूप में एक साथ खेत पर हमला बोलते हैं। इसे अगर कोई उन्हें भगाने का प्रयास करे तो जंगली सूअर हमलावर भी हो जाते हैं।