चौथे दिन भी नहीं लगा लापता युवक का सुराग:पुलिस, एसडीईआरएफ की टीम लगातार कर रही सर्चिंग, आज पांचवें दिन भी करेगी

Uncategorized

बुरहानपुर के निंबोला थाने के तहत आने वाले ग्राम ठाठर के पास रविवार को दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया। युवक कालाडोह स्थित उतावली नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में कूदने से लापता हो गया, लेकिन बुधवार को भी लापता युवक आफताब अहमद (20) जलगांव डीजल के सामने आजाद नगर का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। वहीं गुरुवार को भी पांचवें दिन सर्चिंग की जाएगी। प्रयास किए जा रहे हैं कि शव मिल जाए। इस घटना को लेकर बुधवार को निंबोला पुलिस, धुलकोट चौकी पुलिस व वन विभाग द्वारा निंबोला व धुलकोट क्षेत्र के प्राकृतिक झरने व नदी नालों के दुर्घटना संभावित क्षेत्र में पहुंच कर पिकनिक मनाने आ रहे पर्यटक व ग्रामीणों को बारिश के मौसम में गहरे पानी में व दुर्घटना संभावित क्षेत्र में नहीं जाने की समझाइश दी। झरनों पर स्नान न करने की समझाइश दी गई जिससे की कोई बड़ी दुर्घटना ना हो। थाना प्रभारी राहुल कांबले ने बताया बारिश के मौसम में प्राकृतिक सौंदर्य व झरनों पर पिकनिक मनाने के लिए पर्यटक अधिक संख्या में पहुंचते हैं, लेकिन किसी पर्यटक को यहां पर इतना गहरा पानी व गड्ढा का कोई अंदाजा नहीं रहता है और कई शरारती पर्यटक गहरे पानी में स्नान करने के लिए कूद जाते हैं। उन्हें तैरना नहीं आने से वह मौत के घाट उतर जाते है। इसी को लेकर पुलिस व वन विभाग द्वारा क्षेत्र के झरनों व नदी नालों के दुर्घटना संभावित क्षेत्र में पहुंचकर पिकनिक मनाने आ रहे पर्यटक व ग्रामीणों को समझाइश दे कर जागृत किया गया। साथ ही दुर्घटना स्थलों पर सूचना बोर्ड लगाए गए ताकि लोग सूचना बोर्ड पड़ कर समझ सके। इस दौरान निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले, धुलकोट चौकी प्रभारी कमल मोरे, वन विभाग के अफसर व कर्मचारी उपस्थित रहे।