छिंदवाड़ा में अब तक हुई 1008 मिमी बारिश:24 घँटे में सिर्फ तामिया और परासिया में हुई बरसात, माचागोरा बांध हुआ फुल

Uncategorized

बीते चार दिनों से छिंदवाड़ा में बारिश न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते 24 घंटे की यदि हम बात करें तो सिर्फ तामिया और परासिया में हल्की बारिश हुई है बाकी जिले के सभी विकासखंड में धूप खिली रही और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार तामिया में 6 मिली मीटर तो परासिया में 2 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि पूरे जिले के ब्लॉक मुख्यालय में बारिश न होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। अगले 48 घंटे में बारिश की आशंका जताई गई है लेकिन वर्तमान में मौसम खुला है। पेंच नदी के जलस्तर में गिरावट देखी जा रही है वर्तमान में माचागोरा बांध का सिर्फ एक गेट खुला हुआ है, जबकि सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। बांध में पर्याप्त पानी का स्टोरेज हो गया है। 1008 मिमी हुई बारिश, पिछले साल हुई थी सिर्फ 870 मिमी बारिश छिंदवाड़ा में इस साल बारिश ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दी है अब तक कुल 1008 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि पिछले साल इस हफ्ते तक मात्र 870 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई थी। पिछले 24 घंटे में मात्र 0.7 मिमी बारिश हुई है।