इंदौर में चांदी में 400 रुपए की गिरावट:सोने में 50 रुपए का उछाल, सोयाबीन तेल 5 रुपए सस्ता हुआ, जानिए अन्य बाजार भाव…

Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने के बढ़त दामों में रुकावट आई है। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2508 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते इंदौर में सोना केडबरी मंगलवार के बंद भाव 73750 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं कॉमेक्स पर चांदी वायदा घटकर 29.55 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करती देखी गई। इधर, इंदौर में चांदी में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण भाव में गिरावट रही। चांदी चौरसा 400 रुपए घटकर 86500 रुपए प्रति किलो रह गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2528 डॉलर तक जाने के बाद 2508 डॉलर और नीचे में 2403 डॉलर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 30.09 डॉलर तक जाने के बाद 29.55 डॉलर और फिर नीचे में 29.34 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखी गई। अनाज मंडी तेल तिलहन मार्केट किराना