इंदौर एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए जल्द डिजी यात्रा सेवा शुरू होगी। इसके शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा। साथ ही डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और कतार में नहीं लगना होगा। एंट्री पॉइंट पर लगी स्कैनिंग मशीन से यात्री का चेहरा स्कैन होने के साथ ही यात्रियों को एंट्री मिल जाएगी। सारा डेटा पहले से ही तैयार होगा, ऐसे में डॉक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं होगी। इससे समय बचेगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर फेस स्कैन मशीन इंस्टाल कर दी गई है। साथ ही ट्रायल भी शुरू हो गया है।
एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सितंबर के पहले सप्ताह से फुल ट्रायल शुरू हो जाएगा। बाद में इसे लागू कर दिया जाएगा। डिजी यात्रा सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु सहित देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट पर शुरू है। इंदौर में यह सेवा शुरू होने के बाद प्रदेश का यह पहला एयरपोर्ट होगा जहां पर यह सेवा शुरू की जाएगी। फिलहाल 200-300 लोगों के साथ इसका ट्रायल हो रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है डिजी यात्रा सेवा का लक्ष्य यात्री संपर्क रहित और निर्बाध प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाना है। एयरपोर्ट पर ट्रायल के साथ ही यात्रियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है। (जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार) यह होती डिजी यात्रा सेवा : यात्रियों की हवाई यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सुगम बनाने के लिए चेहरे की पहचान (FRT) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर की जाती है। यह सेवा यात्रियों को हवाई अड्डे पर लंबी कतारों में खड़े होने और दस्तावेजों को बार-बार दिखाने की आवश्यकता से बचाती है।