बिजली की केबल टूटकर स्कूली बच्चों पर गिरी:दोनों सुरक्षित, बिजली विभाग की अनदेखी के कारण हो सकता था हादसा

Uncategorized

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में बिजली विभाग की अनदेखी के कारण बुधवार को सुबह एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। यहां दांगी दरवाजे के पास चौक पर से झूलती हुई केबल के तार में हुए शॉटसर्किट के बाद केबल टूट कर सड़क से निकले रहे स्कूली बच्चों पर गिर गई। गनीमत रही कि केबल बच्चों कंधे पर टंगे स्कूल के बैग पर गिरी। जिसके कारण बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना के समय मौजूद लोगों का कहना है कि बिजली का स्कूल के बैग की जगह जरा भी इधर-उधर गिर कर बच्चों से टच हो जाता, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सोनू मेवाडे ने बताया कि आज (बुधवार) सुबह जब अपने दो बच्चों को स्कूल के लिए छोड़ने जा रहा था। उस दौरान बाजार से निकलते समय बिजली की केवल टूटकर मेरे बच्चों के स्कूल बैग पर आ गिरी। बिजली के तार में करंट था, ये केवल बहुत बार टूट कर गिर चुकी है। लेकिन हर बार बिजली विभाग के कर्मचारी इस केवल को बदलने की वजह पुरानी केवल को ही जोड़कर चले जाते हैं। ये केबल पहले भी 5 से 6 जगह से जुड़ी हुई है। यहां से रोज स्कूली छात्र-छात्राएं निकलते हैं। इसलिए बिजली विभाग को इस केबल को बदलना चाहिए, वरना कभी भी यहां बड़ा हादसा हो जाएगा। इस वार्ड के पार्षद शम्भू मेवाडे का कहना है कि बिजली लाइन खराब हो चुकी है। इस केबल को लेकर वहां कई बार आवेदन देकर उसे बदलने की मांग कर चुके हैं। लेकिन लगता है कि बिजली विभाग इस को गम्भीरता से नहीं ले रहा है। राजगढ़ बिजली विभाग के महाप्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं, अगर ऐसा हुआ है तो मैं जानकारी लेता हूं, अगर हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत आती है तो हम तुरंत बिजली का तार बदलवाते हैं।