आबकारी विभाग की कार्रवाई:मऊगंज में अलग-अलग स्थानों से ढाई लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त

Uncategorized

बुधवार को अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर आबकारी विभाग ने अवैध शराब जब्त की है। विभाग ने पतुलखी मे राजेश प्रजापति के मकान से 580 किलोग्राम महुआ लाहन और 7 लीटर हाथ भट्टी शराब, बधैया मे कुसुम कली साकेत के मकान से 580 किलोग्राम महुआ लाहन और 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, प्रेमबती साकेत के मकान से 560 किलोग्राम महुआ लाहन, ललई साकेत के मकान से 24 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की गई है। वहीं गड़रा में अशोक साकेत के मकान से 560 किलोग्राम महुआ लाहन और 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, महौता मे सुरेंद्र जायसवाल के मकान 540 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम हटवा में जीतेन्द्र सिंह के मकान से 25 पाव देशी-प्लेन शराब, हर्दिहा मे कृष्णा साकेत के मकान से 21 पाव देशी शराब बरामद की गई है। आबकारी विभाग ने बुधवार शाम तक कुल 8 प्रकरणों मे 2820 किलोग्राम महुआ, 17 लीटर हाथ भट्टी शराब, 70 पाव देशी-प्लेन शराब जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 89 हजार 450 रुपए है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक शबनम बेगम आरक्षक वेद प्रकाश तिवारी, प्रदीप सिंह, अखिलेश शुक्ला, शुभम द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।