भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा इंदौर का इवेंट:राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन, 10 स्कूलों ने लिया हिस्सा

Uncategorized

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा इंदौर ने राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन आनंद मोहन माथुर सभागृह में किया। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में 10 स्कूलों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर मार्शल शशिकर चौधरी थे। विशेष अतिथि सुनील त्रिपाठी जनरल मैनेजर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर पीथमपुर थे। बॉलीवुड गायिका, छोटे उस्ताद, इंडिया गॉट टैलेंट, उस्तादों के उस्ताद विजेता शैली बीडवाइकर विशेष रूप उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ शैली बीडवायकर ने राष्ट्रीय गीत गाकर किया, मनस्वी आप्टे ने कथक कर गणेश वंदना की। शैली बीडवाईकर एवं मनस्वी आप्टे ने शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर वेशभूषा और प्रॉप के साथ जोश से भरी बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी। पूरा प्रतियोगिता बहुत ही जीवंत एवं शानदार रहीं। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि एयर मार्शल शशिकर चौधरी ने बताया कि देश की रक्षा कैसे एवं कितनी कठिन परिस्थितियों में की जाती है। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में जहां उन ऊंचाइयों पर ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस लेना भी कठिन होता है वहां हमारे योद्धाओं ने विजय प्राप्त की। विशेष अतिथि डीआईसी जनरल मैनेजर सुनील त्रिपाठी ने प्रकृति की रक्षा करने के लिए वृक्ष लगाने एवं राष्ट्र को प्रगति के लिए नए उद्योग लगाकर, रोजगार मुहैया कराकर कैसे की जाती है, यह भी बताया। शैली बीडवाईकर, मनस्वी आप्टे , अर्पिता अग्रवाल एवं भारत विकास परिषद विवेकानंद की सदस्य किरण छाबरा को सम्मान पत्र उनकी विशेष उपलब्धियों पर भेंट किया गया। किरण छाबरा ने मैराथन में लगातार 12 घंटे दौड़ कर क़रीब 65 km की मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विवेकानंद शाखा उनके इस उपलब्धि पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती हे। पिछली वर्ष की विजेता एनडीपीएस स्कूल ने फिर इस बार प्रथम स्थान एवं प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्रात किया। प्रथम आने वाली एनडीपीएस टीम अगले लेवल की रीजनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। भारत विकास परिषद की ये राष्ट्रीय समूहगान ही ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें भाग लेने वाली टीम को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने और जीतने का अवसर प्राप्त होता है। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की टीम ने बहुत हो सुंदर और बेहतरीन रूप में इस प्रतियोगिता को आयोजन कर एक नया बेंचमार्क स्थापित किया। कार्यक्रम का संचालन नीता चौधरी एवं नील माधव भुसारी ने किया। दिनेश गोयल ने आभार माना।