बालाघाट जिले के शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय लामता के विद्यार्थियों ने कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं, सुविधाओं की मांग और 15 अगस्त को महाविद्यालय प्राचार्य के तिरंगे के ध्वजारोहण के दौरान किए गए अपमान पर कार्रवाई की मांग की। बुधवार शाम लगभग 4 बजे महाविद्यालय के विद्यार्थी, बालाघाट जनपद पंचायत के सभापति भुवनेश्वर रजक के नेतृत्व में रैली निकालकार, तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जनपद सभापति भुवनेश्वर रजक ने बताया कि महाविद्यालय के शौचालय में शराब की बोतले मिल रही हैं। विद्यार्थियों को कॉलेज पहुंचने वाली सड़क के कीचड़नुमा और दूरदराज से आने वाले स्टूडेंट्स को बसों से परिवहन में टिकट में कोई रियायत नहीं मिलने से आर्थिक भार, उठाकर विद्या अध्ययन करने महाविद्यालय आना पड़ रहा है। वहीं अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। इसके अलावा 15 अगस्त को महाविद्यालय में प्राचार्य ने ध्वज खंभे के आधे में फहराकर ध्वज का अपमान किया। जिसमें हम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लामता तहसीलदार ने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों का ज्ञापन मिला है, जिसे कलेक्टर को भेजा जाएगा।