नरसिंहपुर जिले में ‘पीला मोजेक रोग’ के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। दूसरी ओर गन्ना, अरहर, धान आदि की फसलों को जंगली सूअर क्षति पहुंचा रहे हैं। इनसे कृषि मजदूरों समेत किसानों की जान पर खतरा भी बना रहता है। इसे लेकर परेशान किसानों ने बुधवार को डीएफओ लवित भारी और नरसिंहपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने उचित मुआवजे की मांग की डीएफओ को ज्ञापन देने पहुंचे देवेंद्र पाठक, श्याम पटेल, राजा भैया, धनीराम पटेल, कुंजबिहारी यादव, देवेंद्र दुबे, आशीष दीक्षित, धनंजय शर्मा ने जंगली सूअरों से परेशानी की शिकायत की। उन्होंने कहा कि सूअरों की वजह से हो रहे नुकसान के कारण फसल की लागत तक निकालना मुश्किल हो रहा है। इनका कोई स्थायी उपाय निकालें और किसानों को राहत प्रदान करें या फिर उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करें। साथ ही किसानों ने मांग की है कि खेतों में होने वाली तार फैंसिंग के लिए शासकीय अनुदान की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाए, जिससे खेतों में सूअरों से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। इन्हीं किसानों ने एसडीएम मणिंद्र सिंह को भी ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि पीला मोजेक रोग से सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है। इसलिए इस संबंध में सर्वे कराकर मुआवजे के विषय में आवश्यक निर्णय लिया जाए।