पुलिस ने दशपुर गार्डन से किडनैप हुए बच्चे को खोजा:8 घंटों में किडनैपर को पकड़ा, बच्चे से भीख मंगवाना चाहत था

Uncategorized

दशपुर कुंज से दो साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मंगलवार की दोपहर को दशपुर कुंज से बच्चे को किडनैप किया गया था। आरोपी तूफान बंजारा बगीचे में मां के साथ खेल रहे बच्चे को चुरा ले गया था। पुलिस ने 8 घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी को ढूंढ निकाला। आरोपी के कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले का खुलासा एसपी अभिषेक आनन्द ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया। एसपी ने बताया कि दशपुर कुंज से मंगलवार की दोपहर को 2 साल के बच्चे का अपहरण हो गया था। बच्चे को उसकी मां डॉक्टर को दिखाने लाई थी। डॉक्टरों ने महिला को देर से आने की बोला था इसीलिए महिला अपने बच्चे को लेकर गार्डन में बैठी थी। वह पानी लेने गई इतने में आरोपी बच्चे को चुरा ले गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक 10 साल की बच्ची ने बताया कि एक व्यक्ति बच्ची को उठाकर ले गया है। इसके बाद पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश में लग गई। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिलें जिसमें आरोपी बच्चे को लेकर बस स्टैंड से बस में जाता दिखाई दे रहा था। इस सीसीटीवी फुटेज को सभी थानों में सर्कुलेट किया गया। बच्ची के बताए हुलिए और सीसीटीवी की मदद से पुलिस को सफलता मिली। जिस बस से आरोपी गया था उसके रूट पर जानकारी जुटाई गई तो आरोपी शामगढ थाना क्षेत्र में पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से बच्चे को बरामद किया गया। बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। भीख मंगवाना चाहत था एसपी अभिषेक आनन्द ने बताया की आरोपी आरोपी तूफान बंजारा दिहाड़ी मजदूरी करता है और नशे का आदि है। आरोपी का पिछला कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला है । पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपहरण के पीछे का मकसद बताते हुए कहा कि उसने भीख मांगने के लिए बच्चे की किडनैपिंग की थी। एसपी ने बच्चे की मां और दादी को गुलदस्ता भेंट किया। बच्चे की दादी ने एसपी से कहा कि अगर पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो उसका पोता शायद कभी नहीं मिलता । हो सकता था आरोपी बच्चे की हत्या कर देता। पुलिस को भी यही अंदाजा था की अगर अलग अलग टीमें बनकर तुरंत एक्शन नहीं लिया जाता तो आरोपी बच्चे के साथ अनहोनी घटना हो सकती थी। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धराओं में केस दर्ज किया है।