मोबाइल टावर पर चढ़ा किसान:परिजनों ने किया चक्का जाम; खेत पर जाने का रास्ता नहीं मिलने से परेशान

Uncategorized

शिवपुरी के पिछोर अनुविभाग के ऊमरीकलां गांव में एक किसान अपनी मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसका आरोप है कि उसकेखेत पर जाने के लिए उसे रास्ता नहीं दिया जा रहा हैं। इसकी दो शिकायतें किसान कलेक्टर के पास जनसुनवाई में कर चुका है। जब सुनवाई नहीं हुई तो आज किसान गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। फॉरेस्ट विभाग पर रास्ता बंद करवाने का आरोप ऊमरीकलां गांव के रहने वाले जगत सिंह लोधी की पत्नी ने बताया कि हमारी 14 बीघा जमीन फॉरेस्ट की जमीन से लगी हुई है, जिसका पिछले साल सीमांकन भी कराया था, लेकिन उस जमीन का रास्ता फॉरेस्ट की जमीन से होकर जाता है। इसके अतिरिक्त उसकी जमीन तक पहुंचने के लिए एक रास्ता ओर भी हैं। लेकिन फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने रेंज होकर खेत जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों से मूंगफली की फसल की बुआई करवा दी है। जिससे वह रास्ता भी बंद हो गया हैं। जब भी खेत पर जाने का प्रयास करते हैं तो दबंग रास्ते पर मारपीट को उतारु हो जाते हैं। दो बार कलेक्ट्रेट में फैला चुका हैं मूंगफली का बीज उल्लेखनीय हैं कि जगत सिंह लोधी इससे पहले 14 जुलाई और 30 जुलाई को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर खेत पर जाने के लिए रास्ता खुलवाए जाने की मांग कर चुका हैं। उस समय उसे अपने खेत में मूंगफली का बीज बोना था। लेकिन वह अपने खेत तक नहीं पहुंच रहा था। दोनों ही बार जगत सिंह ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में मूंगफली के बीज को फैला दिया था। दोनों ही बार उसे प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आश्वासन मिला था, लेकिन फिर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। परिजनों ने लगाया जाम जानकारी के मुताबिक जगत सिंह लोधी की जब मांग पूरी नहीं हुई तब आज वह गांव के मोबाइल टावर पर दोपहर 2 बजे चढ़ गया। जब डेढ़ घंटे के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज होकर जगत सिंह लोधी के परिजनों ने मनपुरा-खोड़ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। बता दें कि खबर लिखे जाने तक ग्रामीण टावर पर चढ़ा हुआ हैं। वहीं परिजन मनपुरा-खोड़ मार्ग पर जाम लगाए हुए हैं। फिलहाल मौके पर न ही पुलिस पहुंची है और न कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा हैं।