प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मक्सी में एक साथ तीन फैक्ट्रियों का वर्चुअल लोकार्पण किया। सीएम यादव ने ग्वालियर से प्रदेश भर के 27 उद्योग का एक साथ वर्चुअल लोकार्पण किया है। जिसमें मक्सी का रुक्मणि एंड संस फर्म के अंतर्गत आने वाली तीन फैक्ट्रियों का भी वर्चुअल लोकार्पण किया गया। फैक्ट्री के संचालक दीपेश पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तीनों प्लांट निर्माणाधीन है जिन्हें शुरू होने में अभी समय लगेगा। इन तीनों हीं प्लांट में एग्रीकल्चर और हाउस होल्ड के प्रोडक्ट बनाए जाएंगे। इसके जरिए क्षेत्र के 700 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। तीनों फैक्ट्रियों को मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड अंतर्गत खोला गया है। शाजापुर विधायक अरुण भीमावद और मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन सिंह पटेल ने इसकी अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मक्सी औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति, नगर के जनप्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता माखन सिंह पाटीदार, जगदीश पटेल, राजेश गुप्ता,राम प्रसाद पाटीदार, राहुल जैन, राम जोशी, इंजीनियर राहुल जैन, मातृशक्ति वेज्यांती दीक्षित, सुरेखा जोशी, पुष्पा भावसार और ज्योति पाटीदार मौजूद रहे।