इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह बुरहानपुर पहुंचे:कर्मचारी संगठन ने रेस्ट हाउस में किया स्वागत, अतिशेष शिक्षकों की समस्या से कराया अवगत

Uncategorized

इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बुरहानपुर पहुंचे। वह यहां दौरे पर आए हैं और अफसरों से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले वह रेणुका स्थित रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां कर्मचारी संगठन की ओर से उनका स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें अतिशेष शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया। रेस्ट हाउस में कलेक्टर भव्या मित्तल, एडीएम वीर सिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। इस दौरान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित ने संभागायुक्त दीपक सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि सरकारी स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रकिया की जा रही है, लेकिन इसमें कई खामियां हैं। पोर्टल पर जानकारी अपडेट किए बिना ही काउंसिलिंग की जा रही है। ऐसे कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जिनका स्थानांतरण हो चुका है पहले उनके नाम हटाए जाएं। इस दौरान नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के जिलाध्यक्ष अनिल बाविस्कर, शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौकसे, नेशनल मूवमेंट ऑफ वर्ल्ड पेंशन स्कीम के जिला संयोजक विजय राठौड़, कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव ठाकुर हेमंत सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। संभागायुक्त ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए रवाना
संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर भव्या मित्तल सहित अन्य अफसरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि वह अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे।