इंदौर में दोपहर बाद कई इलाकों में बूंदाबांदी:बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं होने से 2 दिन ऐसा बना रहेगा मौसम; अबतक 28 इंच बारिश दर्ज

Uncategorized

इंदौर में बुधवार सुबह से मौसम खिला रहा। दोपहर 1 बजे के बाद शहर के पूर्वी और मध्य इलाके में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं शहर में इस बार जून व जुलाई माह में औसत से बारिश भले ही कम हुई हो, लेकिन अगस्त माह में बार‍िश का कोटा पूरा हो गया है। इंदौर में अब तक 28 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। इंदौर में सीजन का कोटा 36 इंच का है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को शहर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बार‍िश भी होने की संभावना है। मंगलवार को शहर में सुबह बादल छंटने के बाद धूप खिली और शाम चार बजे बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर करीब सवा घंटे तक तेज बौछारें भी पड़ी। मंगलवार को शहर का तापमान 30.0 (+1) डिग्री और रात का तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। सिस्टम कमजोर होने से बारिश का रुख बदला इंदौर में 3 दिन से एक्टिव बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब थोड़ा कमजोर पड़ गया है। उसी के चलते बुधवार को दोपहर बाद बादल छाने के साथ कई इलाकों में रिमझिम होकर बारिश रुक गई। हालांकि मौसम विभाग ने 29-30 अगस्त से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि सितंबर की शुरुआत भी तेज बारिश से होगी। इससे पहले सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया था कि, ‘मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर रहा। लेकिन बुधवार से मानसून एक्टिविटी घट जाएगी। 27 और 28 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में धूप निकली रहेगी।’