सिंधी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 8 सितंबर को होगा। एग्जाम में अच्छे नंबर लाने वाले इंदौर के सिंधी समाज के स्टूडेंट्स सम्मानित होंगे। ये प्रोग्राम भोपाल के रवींद्र भवन में होगा। भारतीय सिंधु सभा मप्र और सिंधी मेला समिति मिलकर प्रांतीय प्रतिभा सम्मान समारोह कर रही है। भारतीय सिंधु सभा इंदौर संभाग प्रभारी सुनील वाधवानी ने बताया समारोह में साल 2023-24 की विभिन्न एग्जाम में अच्छे नंबर (मेरिट) लाने वाले, इंदौर सिंधी समाज के स्टूडेंट्स जिनके 10th में 90% और 12th में 85% और डिग्री एग्जाम जैसे एमबीबीएस, सीए, सीएस एग्जाम में अच्छे नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान किया जाएगा। 30 अगस्त तक करा ले रजिस्ट्रेशन इसके लिए 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर एजुकेशन, साहित्य,कला, खेल आदि क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली सामाजिक प्रतिभाओं का भी सम्मान होगा। इंदौर से एक जत्था रवाना होगा, जिसमें शहर के कोने-कोने से मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स का सिलेक्शन कर उनकी रजिस्ट्रेशन करेंगे। संस्था उन्हें बस से भोपाल ले जाएगी। उनके भोजन की व्यवस्था भी संस्था करेगी। स्टूडेंट्स के सिलेक्शन के लिए सभा से सरिता मंगवानी, धीरज कुंडल, डॉ.जितेंद्र तलरेजा, योगेश वाधवानी को इस प्रोग्राम का संपर्क सूत्र बनाया है। रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट 30 अगस्त निर्धारित की है। उसके बाद संस्था पदाधिकारी समारोह में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट जांचने के बाद उन्हें सिलेक्ट करेंगे।