प्रेस्टीज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मास कॉम डिपार्टमेंट ने एक्सप्रेस-वे प्रोग्राम किया। स्टूडेंट्स को खुले मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। अधिकतर स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और सिंगिंग, डांसिंग, पोएट्री और कई तरह की परफॉर्मेंस दी। प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ.डेविश जैन ने कहा – हमारा संस्थान स्टूडेंट्स के टैलेंट को शो करने के लिए ऐसी एक्टिविटी और इवेंट कंडक्ट करता रहता है। इससे प्रतिभा को प्रोत्साहन का मौका मिले और भविष्य में परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रेस्टीज यूजी कैंपस के डायरेक्टर डॉ.कर्नल एस रमन अय्यर ने कहा – जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स का पूरे विकास करती यह कलात्मक फील्ड है। आज की जनरेशन प्रतिभा से सराबोर है, लेकिन कई स्टूडेंट्स को टैलेंट शो करने मौका नहीं मिल पाता, इसलिए प्रतिभा का सम्मान बहुत जरूरी है। डिपार्टमेंट हेड डॉ. जुबेर ने बताया कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट, टैलेंट शोकेस के लिए ये इवेंट स्टूडेंट्स को मंच प्रदान करते है, जिससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़े और परफैक्ट बने। प्रोफेसर असरू मित्रा और सृष्टि दीक्षित ने बताया कि स्टूडेंट्स के टैलेंट को निखारना ही हमारी प्राथमिकता है। हमारा उद्देश्य 3 साल में स्टूडेंट्स की ओवरऑल ग्रोथ करना है, जिससे उन्हें ग्रेजुएशन के बाद ही अच्छी जॉब्स मिल सके। प्रोग्राम के अंत में, स्टूडेंट्स को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कृत किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।