शहर की पॉश शासकीय कॉटनजीन कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एकमहिला टीचर के सूने मकान कोनिशाना बनाते हुए चोरी की वारदातको अंजाम दिया। मेन गेट की कुंडीतोड़ कर चोरों ने सोने-चांदी केजेवर सहित अलमारी में रखी स्कूलकी फीस के नकद रुपए भी पार कर दिए। घटना की जानकारी महिला शिक्षिका को वापस लौटने पर हुईतो उन्होंने इसकी सूचना कोतवालीथाना पुलिस को दी ।
जानकारी के अनुसार कॉटनजीनकॉलोनी के 40 नंबर क्वार्टरनिवासी भारती परिहार पत्नी अरुणसिंह परिहार शासकीय उत्कृष्टस्कूल क्रमांक 1 में शिक्षक के तौरपर पदस्थ हैं। बीते 17 अगस्त कोशिक्षक भारती परिहार अजमेर मेंरेलवे इंजीनियर अपने बेटे अनुभवसिंह से मिलने गई थी। जहां सेसोमवार के रोज दोपहर 3 बजे केकरीब जब वह अपने आवास परपहुंची क्वार्टर के मेन गेट की कुंडीटूटी मिली। घर के अंदर जाने परउन्हें चोरी की वारदात होने कीजानकारी हुई तो उन्होंने तुरंतकोतवाली थाना पुलिस को सूचनादी। जांच करने पहुंची पुलिस टीमको शिक्षिका ने बताया कि चोरसोने-चांदी के जेवरात सहितअलमारी में रखे 60 हजार नकदरुपए भी ले गए, जिसमें 25 हजारस्कूल की फीस के तौर मिले थे। चांदी के पुराने जेवर छोड़े
कॉटनजीन कॉलोनी में हुई चोरी कीइस वारदात में अज्ञात चोर चांदी केपुराने जेवर छोड़कर नए चोरी करले गए। चोरी गए सामान में सोनेकी कान की झुमकी, तीन अंगूठी,चांदी की नई चार जोड़ी पायल,चार जोड़ी नए बिछिया, चांदी काग्लास, दीपक व चांदी के सिक्केशामिल हैं। घटनास्थल का निरीक्षणकरते हुए कोतवाली थाना पुलिस नेअज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरणदर्ज कर लिया है।