बारिश का दौर थमा:शहर में चार दिन बाद खिली धूप, तापमान में आई कमी

Uncategorized

बड़वानी जिले में जारी बारिश का दौर बुधवार से थमने लगा। इस दौरान सुबह से मौसम खुला और तेज धूप खिली। हालांकि बादलों की मौजूदगी भी बनी हुई है। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा से दिन के तापमान में कमी आई है। कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री और न्यूनतम 24.7 डिग्री रहेंगा। लगातार बारिश होने के बाद मौसम खुलने पर किसान खेतों में सक्रिय नजर आए। खेतों में लहलहाती फसलों की देखरेख करने और दवाइयों का छिड़काव करते किसान नजर आ रहे है। जिले में इस वर्ष अब तक हो चुकी है औसत 639 मिमी वर्षा पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक 43.4 मिलीमीटर वर्षा निवाली में दर्ज हुई है। इस दौरान जिले में औसत रूप से 15.3 मिमी वर्षा हुई है। विगत 24 घंटे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से बड़वानी में 18.0 मिमी, पाटी में 14.2 मिमी, अंजड में 14.0 मिमी, ठीकरी में 4.0 मिमी, राजपुर में 5.0 मिमी, सेंधवा में 17.0 मिमी, चाचरियापाटी में 11.0 मिमी, वरला में 8.4 मिमी, पानसेमल में 18.4 मिमी, निवाली में 43.4 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक बड़वानी में 459.9 मिमी, पाटी में 463.7 मिमी, अंजड़ में 487.7 मिमी, ठीकरी में 495.9 मिमी, राजपुर 452.0 मिमी, सेंधवा 705.0 मिमी, चाचरियापाटी में 894.0 मिमी, वरला में 672.7 मिमी, पानसेमल में 747.0 मिमी तथा निवाली में 1015.0 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले की औसत वर्षा अब तक 639.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।