विदिशा में तीन गो तस्कर पकड़ाए:लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस के हवाले किया; पिकअप से बरामद हुए 14 गोवंश

Uncategorized

विदिशा में गो तस्करी करते हुए एक पिकअप वाहन को गो सेवकों ने मिर्जापुर के पास पकड़ा है। इस गाड़ी में से लगभग एक दर्जन से ज्यादा गोवंश को ले जाया जा रहा था। घटना मंगलवार रात की है। सागर हाईवे पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश की जानकारी गो सेवकों को लगी तो वो सक्रिय हो गए और मिर्जापुर के पास खड़े हो गए। जैसे ही पिकअप वाहन आया उसे रोका। जब उसकी तलाशी ली तो पिकअप के अंदर ठूस-ठूसकर लगभग 14 मवेशियों को भरा गया था। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पिकअप में सवार तीन लोगों की पिटाई कर दी और उन्हें पकड़ लिया। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। गो तस्करों जावेद, अफजल और आयूब खान को हिरासत में लिया। वहीं गोवंश को विट्ठल नगर में स्थित गोशाला में पहुंचाया। गो रक्षक ने आरोप लगाया है कि गो तस्कर इमरान जेल में है लेकिन उसका गिरोह जिले में अभी भी सक्रिय है और वह गो तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से गो तस्करों के गिरोह का खुलासा करने मांग की है। गौरतलब है कि इन दिनों सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाने के नाम पर गो तस्करी की जा रही है। इससे पहले भी विदिशा जिले में गो तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं पर किसी भी मामले में बड़ी कार्रवाई अब तक नहीं हो पाई है जिसके कारण एक बार फिर से गो तस्कर सक्रिय होने लगे हैं।