छिंदवाड़ा में जारी भारी बारिश का सिलसिला थमने से लोगों ने रात की सांस ली है। पूरे जिले के यदि बात की जाए तो अब तक 1007 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है बीते 24 घंटे में सिर्फ बिछुआ और परासिया में ही बरसात हुई है बाकी सभी ब्लॉकों में लोगों को बारिश से राहत मिली है धूप चलने से किसानों की फसलों को फायदा पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार बिछुआ में 3 और 3.6 मिमी बारिश हुई है।जबकि छिंदवाड़ा, मोहखेड, तामिया, अमरवाड़ा, चौरई, हर्रई, बिछुआ, परासिया, जुन्नारदेव, चाँद, और उमरेठ में कही भी बारिश नही हुई है। बारिश से राहत मिलने से थमा तबाही का सिलसिला लगातार हो रही बारिश के कारण मक्के की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही थी दो-तीन दिनों से मिली राहत के कारण बारिश की तबाही का सिलसिला खत्म हो गया है लोगों ने राहत की सांस ली है । खासकर चौरई और मोहखेड ब्लॉक में बारिश रुकने से किसानों ने राहत की सांस ली है क्योंकि इस क्षेत्र में मक्के की फसल अत्यधिक बारिश से खराब हो रही थी।