ग्वालियर में हो रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से उद्योगपति आ रहे हैं। उद्योगपति व अन्य देशों के डेलीगेट की सुरक्षा के लिए पुलिस ने शहरी सीमा लॉक कर हथियारबंद जवानों को तैनात कर दिया है। डेलीगेट को कार्यक्रम स्थल तक लाने की तैयारी पूरी कर ली है। डेलीगेट को एयरपोर्ट, होटल से वॉल्वो बसों के जरिए विशेष सुरक्षा में कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की कमान तीन एएसपी, 10 सीएसपी-डीएसपी व 20 टीआई सहिम 500 जवान तैनात किए गए हैं। मेला ग्राउण्ड स्थित पार्किंग से वॉल्वो बसों से कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा। सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को कई बार फाइनल रिहर्सल की गई। फाइनल रिहर्सल का मॉनीटरिंग एसपी धर्मवीर सिंह ने की है। वहीं एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारी भी इसमें शामिल हुए। तीन पार्किंग में खड़े होंगे वाहन
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले डेलीगेट, मंत्रीगण तथा अफसरों के लिए तीन अलग-अलग पार्किंग तैयार की गई हैं। कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ मंत्रीगण के वाहन पहुंचेंगे। वहीं डेलीगेट को पुलिस अफसर बसों से कार्यक्रम स्थल तक लेकर जाएंगे।
600 जवान व अफसर रहेंगे तैनात
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए छह सैकड़ा जवानों के साथ ही दो दर्जन से ज्यादा टीआई और एक दर्जन के करीब सीएसपी व एसडीओपी लगाए गए हैं। इसके साथ ही सभी एएसपी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी व अन्य अफसर लगातार मॉनीटरिंग करेंगे, जिससे किसी तरह की चूक ना होने पाए।
पुलिस ने 11 रास्तों का ट्रैफिक डायवर्ट प्लान किया जारी
-भिंड की ओर से जाने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल होकर शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
– मुरार, थाटीपुर से पानी की टंकी, डीडी नगर से भिंड जाने वाले वाहन 7 नंबर चौराहा, आर्मी एरिया, लक्ष्मणगढ़ पुल से भिंड की ओर जा सकेंगे।
– गोले का मंदिर से भिंड की ओर जाने वाले वाहन मल्लगढ़ा, अटलद्वार निरावली से लक्ष्मणगढ़ पुल की ओर से जा सकेंगे।
– आकाशवाणी से गोले का मंदिर, डीडी नगर से भिंड जाने वाले वाहन आकाशवाणी से डायवर्ट होकर थाटीपुर से जाएंगे।
– आकाशवाणी से सूर्य नमस्कार तिराहा, गोले का मंदिर-मुरैना जाने वाले वाहन आकाशवाणी से बस स्टैंड तिराहा, तानसेन आरओबी होकर जा सकेंगे।
– आकाशवाणी तिराहे से सूर्यनमस्कार तिराहा होकर इंद्रमणि नगर, 7 नंबर चौराहा की ओर जाने वाले वाहन थाटीपुर-बारादरी होकर जा सकेंगे।
– मुरार की ओर से गोले का मंदिर होकर स्टेशन जाने वाले वाहन बारादरी से गोविंदपुरी होकर जाएंगे।
– महाराज बाड़ा, लश्कर, फूलबाग से गोले का मंदिर से मुरैना-डीडी नगर से जाने वाले वाहन तानसेन आरओबी, हजीरा चौराहा,मल्लगढ़ा होकर जा सकेंगे।