अगस्त के आखिरी दिनों में मानसून का पॉवर प्ले चल रहा है। भादौ से जैसी उम्मीद थी, उसी अनुरूप बारिश हुई। 5 दिन से लगातार बारिश जारी है। मंगलवार को सुबह से शाम 4 बजे तक तेज धूप रही। 4 बजे बाद मौसम में फिर बदलाव आया। बादल छाए और शहर के अधिकांश इलाकों में 30 मिनट तक तेज बारिश हुई। आंकड़ों में यह 6 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई। इसे मिलाकर अब तक कुल बारिश का आंकड़ा 28.5 इंच हो गया है। सोमवार को पारा 24.5 डिग्री था, जो मंगलवार को दिन में धूप निकलने से बढ़कर 30 डिग्री पहुंच गया। यानी 5.5 डिग्री का इजाफा हुआ। यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। सोमवार रात को न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। यह 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को शाम के वक्त जो बारिश हुई वह लोकल सिस्टम की वजह से हुई है। उमस होने, धूप निकलने की वजह से लोकल सिस्टम बने थे। बारिश के बाद ही आसमान फिर साफ नजर आने लगा था। 19 अगस्त तक 17 इंच बारिश ही हुई थी
अब तक कुल बारिश 28.5 इंच हो गई है। 19 अगस्त तक 17 इंच ही पानी इंदौर के खाते में दर्ज हुआ था। 23 व 24 अगस्त को 5.7 इंच व 1.2 इंच से जैसे पूरे महीने की भरपाई हो गई है। यशवंत सागर 18.1 फीट पूरा भर गया है। इसकी क्षमता 19 फीट है। बिलावली तालाब भी हिलोरे ले रहा है। यह भी अगले साल मई-जून तक साथ देने की स्थिति में आ गया है। आगे क्या… 29 व 30 तक नया सिस्टम बनेगा
मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक इंदौर में जिस तरह 6 और 12 इंच बारिश पिछले वर्षों में एकसाथ हो चुकी है, ठीक वैसे ही लक्षण बने थे। अब 29 व 30 अगस्त में फिर नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो सितंबर के शुरुआती हफ्ते तक सक्रिय रह सकता है। इससे भी इंदौर को अच्छी बारिश की उम्मीद है।