शिव वाटिका एमआर 11 इंदौर में मनी जन्माष्टमी:बाल कृष्ण की शोभायात्रा निकाली और पूरी कॉलोनी में भ्रमण के बाद पालने में झुलाया

Uncategorized

शिव वाटिका कॉलोनी, MR-11, लसूड़िया मोरी में जन्माष्टमी पर्व कुछ अलग अंदाज़ में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सायंकाल में लड्डू गोपाल की ब्रिज रेज़िडेंसी फेज -1 से शुरू हुई शोभायात्रा द्वारा हुई और पूरी कॉलोनी मे भ्रमण के पश्चात बाल कृष्ण की मंदिर में पालने में स्थापना की गई। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम बच्चों द्वारा कृष्ण वंदना की गई। 1-4, 5-9 और 10-15 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें कृष्ण, राधा आदि के विभिन्न रूप देखने को मिले। साथ में विभिन्न नृत्य और नृत्य नाटिकाओं की भी प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई। तत्पश्चात सभी आयु के लिए मटकी फोड़ का भी आयोजन किया गया। लगभग 65 बच्चों ने इनमें भाग लिया। उपस्थित सभी वरिष्ठ रहवासियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इन प्रस्तुतियों के समानांतर मंदिर में भजन पाठ लगातार चलता रहा और अंत में मध्य रात्रि को कृष्ण आरती के साथ सभी ने झूला झुलाने का आनंद लिया। कार्यक्रम की समाप्ति माखन मिश्री और पंजीरी के प्रसाद वितरण से हुई। आशुतोष जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. गौरव नाइक अध्यक्ष रहवासी संघ के मार्गदर्शन में सभी कमेटी मेंबर्स, आयोजन समिति की महिला सदस्य जूही नायक, स्नेहा वाधवानी, सोनाली शर्मा तथा गुंजन वर्मा के प्रयासों से कार्यक्रम आयोजित हुआ।