औदुम्बर ब्राह्मण समाज के गीत-नृत्य का अखिल भारतीय कार्यक्रम:औदुम्बर गीत का ऑनलाइन कार्यक्रम 31 अगस्त को, विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे

Uncategorized

औदुम्बर ब्राह्मण समाज के गीत नृत्य का अखिल भारतीय कार्यक्रम 31अगस्त शनिवार को प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में शाम 4:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष प्रदीप जोशी एवं महासचिव उमेश द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में मुंबई से कृति जोशी, भोपाल से श्वेता पाठक, देवास से अनुष्का जोशी, सुहानी उपाध्याय इटारसी, इंदौर की मनस्वी कानूनगो व अक्षया जोशी सहित कई कलाकार शास्त्रीय, पारंपरिक एवं क्षेत्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में समूह नृत्य की प्रस्तुति देवास की तृप्ति जोशी, कोमल दुबे एवं विनीता जोशी तथा इंदौर की किरण दुबे, कीर्ति दुबे, ममता दुबे, प्रीतिका दुबे देगी। इस अवसर पर अ.भा. औदुम्बर महासंघ द्वारा आयोजित समाज के राष्ट्रीय गीत “औदुम्बर है हम औदुम्बर ब्राह्मण” पर ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता की विजेताओ को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। प्रथम एवं द्वितीय विजेता को स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित की गई थी, क्रमशः 8 से 15 वर्ष, 15 से 30 वर्ष एवं 30 से अधिक वर्ष आयु वालों के लिए। तीनों ग्रुप में 27 प्रतिभागियों ने वीडियो भेजे हैं। इन सभी को प्रमाण पत्र, टोकन गिफ्ट एवं नकद पुरस्कार समाज के सदस्यों के सहयोग से दिए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता की निर्णायकद्वय डॉ. मेघा शर्मा एवं नेहा भोसले भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रतीक द्विवेदी सहायक प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन होंगे। महासंघ के प्रचार मंत्री नागेश्वर द्विवेदी ने बताया कि समाज की समस्त महासभाओं के अध्यक्षों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।