नामीबियाई चीते पवन की हुई मौत:कूनों नेशनल पार्क से फिर आई बुरी खबर: झाड़ियों के बीच नाले में पड़ा मिला शव, जांच जारी

Uncategorized

कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार को एक बार फिर से बुरी खबर आई है। इस बार नामीबिया से लाए गए पवन चीते की मौत हुई है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन पवन का शव झाड़ियों के बीच पानी से लबालब भरे नाले में मिला है। वन विभाग की टीम पोस्टमॉर्टम कराकर जांच में जुटी है। इस मामले में अभी पार्क प्रबंधन की ओर से सिर्फ प्रेसनोट जारी किया है। शाम को जारी हुए प्रेसनोट में बताया गया है कि सर्चिंग टीम को मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पवन का पार्क के एक नाले के पास मिला है। बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो होकर बह रहा है। यहीं झाड़ियों में टीम को पवन मिला था। पवन काे कई बार किया ट्रेंकुलाइज कूनों नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए नर चीता पवन सबसे ज्यादा कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकलने बाला चीता था, जिसे कई बार ट्रेंकुलाइज करके शिवपुरी और राजस्थान की सीमा से लाया जा चुका है। कूनो में यही खुले जंगल में था बाकी के सभी 23 शावक और चीते बाड़ों में रह रहे थे। मंगलवार को पवन का शव वन विभाग की सर्चिंग टीम को झाड़ियों के बीच नाले में पड़ा हुआ मिला है। इसका सिर और आधा शरीर पानी में डूबा हुआ था। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।