अवैध हथियार फैक्ट्री पर दबिश देकर पुलिस ने मंगलवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 15 पिस्टल जब्त की। साथ ही भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार बरामद किए हैं। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया- 26 अगस्त को पुलिस को अवैध हथियार तस्करी की सूचना मिली। खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने अपनी टीम के साथ खकनार पांगरी रोड पर मंदिर के पीछे माता नदी के पास दबिश दी। यहां आरोपी लखन पिता बालू उर्फ हिरचंद (21) निवासी दात पहाड़ी को पकड़ा गया। उसके पास थैली में 5 हाथ से बनी पिस्टल मिली] जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपए है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी लखन ने पिस्टल सरबत सिंग पिता भजन सिंग सिकलीगर निवासी पाचौरी से लेना बताया। आरोपी सरबत सिंग को ग्राम पाचौरी में उसके घर के पीछे जंगल से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसके पास से 10 देशी पिस्टल और पिस्टल बनाने के औजार जब्त किए गए। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा- आरोपियों द्वारा संगठित अपराध कर अवैध पिस्टल निर्माण का काम किया जाता था। यह की गई जब्ती 15 अवैध देशी पिस्टल की कीमत 2.25 लाख है। इस दौरान अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का सामान मिला, जिसमें अधूरी बनी हुई पिस्टल 3 नग, अधूरी बनी हुई पिस्टल के बैरल 3 नग, स्लाइड 3 नग, मैग्जीन 4 नग, मैग्जीन पूरी बनी हुई 1 नग, पिस्टल के सांचे 3 नग, ग्लाइंडर मशीन 4 नग, हथौड़ी 3 नग, आरी 3 नग, ड्रिल मशीन 1, कानस 12 नग, छैनी 7 नग, पिस्टल बनाने की अन्य सामाग्री जब्त की। इस तरह 2.45 लाख का माल बरामद किया गया।