सतना में पशु क्रूरता का मामला एक बार फिर सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, रैगांव क्षेत्र में बमहौर के पास रेलवे पुल के नीचे उफनाई नदी में गायों को जानबूझकर धकेल दिया गया। घटना आज मंगलवार दोपहर की बताई जा रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उफनाई नदी के पानी के तेज बहाव में बहते हुए गाएं वहां बनी स्टॉप डैम जैसी संरचना के ऊपर से बहते हुए गहरे पानी मे गिर गईं। बहाव के विपरीत तैरने की कोशिश कर रहीं कुछ गाएं तो स्टॉप डैम से गिरते वक्त इस अवस्था मे थीं कि उनके पैर भी ऊपर हो गए थे। इन गायों को दूसरे छोर पर खड़े दो युवक मार-मार कर पानी मे जाने के लिए मजबूर कर रहे थे। मार से बचने के लिए गाएं उफनाई नदी में गईं और स्टॉप डैम से नीचे गहरे पानी मे गिर गईं। गाएं तड़पती रहीं और अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करती रहीं। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस तरह की क्रूरता का शिकार हुईं कितनी गाएं मरीं और कितनी बच पाई। इस मामले में टीआई सिविल लाइन योगेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि वीडियो देख कर ऐसा करने वालों की पहचान तलाश कराई जा रही है। उन पर शीघ्र और सख्त कार्रवाई की जाएगी। नदी में बहती हुई गायों की तस्वीरें…