सागर में खंती में डूबा युवक, मौत:​​​​​​​नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबा, एसडीआरएफ ने कैमरे की मदद से सर्चिंग कर निकाला शव

Uncategorized

सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में चनाटोरिया के पास बनीं खंती में डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्चिंग शुरू कराई। लेकिन युवक नहीं मिला। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने कैमरों की मदद से युवक की सर्चिंग की और शव को बाहर निकाला है। जानकारी के अनुसार चनाटोरिया इलाके में वरुण उद्यान के पास खंतीनुमा तालाब में नहाते समय युवक डूब गया। आसपास के लोगों ने खंती के पास बाइक, शैंपू व कपड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की। सर्चिंग में युवक नहीं मिला। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। खंती की गहराई अधिक होने से सर्चिंग में दिक्कत हुई। जिस पर टीम ने कैमरों की मदद से पानी से भरी खंती में युवक की तलाश की। सर्चिंग करते हुए टीम ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। जिसके पहचान समरेंद्र सिंह घोषी उम्र 24 साल निवासी मझगुवां के रूप में हुई है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।