रायसेन जिले में अब तक हुई बारिश औसत बारिश के नजदीक पहुंचने को है। जिले में बारिश का आंकड़ा एक हजार पार हो गया है, जो जिले की औसत बारिश से अब केवल 188.2 मिमी दूर है। जिले में औसत बारिश 1197 मानी जाती है। बीते साल में इसी अवधि तक हुई बारिश से 156.5 मिमी अधिक हो चुकी है, जिले में अब तक 1008.9 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि बीते साल 26 अगस्त तक 852.4 मिमी बारिश हुई थी। उदयपुरा, बरेली में औसत पार जिले की दस में से दो तहसीलों में बारिश का आंकड़ा औसत पार कर गया है। जबकि पांच तहसीलों में एक हजार के पास हो गया है। बरेली में सबसे अधिक 1404 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि उदयपुरा में 1197.1 मिमी बारिश हुई है। सबसे कम 785.4 मिमी बारिश गोहरगंज में दर्ज की गई है। अब तक यहां इतनी हुई बारिश