कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्राम सुखपुरी की 50 से अधिक महिलाएं पहुंचीं। सभी का कहना था कि हमें मप्र सरकार की लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। महिलाओं ने इसे लेकर जनसुनवाई में आवेदन दिया और योजना का लाभ दिलाने की मांग की। गौरतलब है कि मप्र सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए की राशि महिलाओं के खातों में हर महीने डाली जाती है, लेकिन जिन लोगों ने योजना के तहत उस समय फार्म भरे थे, तब उनका किसी न किसी कारण से फार्म रिजेक्ट हो गया था। दूसरी बार इसकी प्रक्रिया नहीं हुई, इसलिए अब तक शेष बची किसी महिला को इसका लाभ नहीं मिला। सचिव ने कहा-दस्तावेज अपडेट नहीं थे ग्राम पंचायत सुखपुरी के सचिव शैलेष पाटिल ने कहा- जिस समय लाड़ली बहना योजना के फार्म भरे जा रहे थे, उसे समय कुछ महिलाओं के आधार अपडेट नहीं थे। किसी के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराए थे। किसी महिला का डीबीटी नहीं हुआ था। अब राज्य सरकार की ओर से जो आदेश आएंगे उसके हिसाब से आगे की प्रक्रिया होगी। फिलहाल ऐसे कोई आदेश नहीं हैं।