मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अपनी दुकान पर भुट्टा खिला चुकीं बुजुर्ग महिला मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच गईं। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप लगाए और कहा ‘मेरे तो घर में बिजली, पानी तक नहीं है। मुख्यमंत्री जो कह गए, उसे किसी ने नहीं सुना। उलटा लोग कहते हैं कि जिसने कहा है, उसी से पैसे लेकर काम कराओ..।’ इधर, मामला सामने आने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि ‘मकान से जुड़ा आपसी विवाद है। निराकरण कानूनी प्रक्रिया के तहत होगा।’ बता दें कि 21 जुलाई को मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम के लिए इंदौर आए थे। एयरपोर्ट से जाते समय वे रामचंद्र नगर में रुके और वहां भुट्टे बेच रही सुमनबाई पाटीदार से मिले थे। पानी-बिजली की समस्या सुमन ने बताई तो कलेक्टर को निराकरण के निर्देश दिए थे। अब करीब एक महीने बाद महिला फिर सामने आई और जनसुनवाई में जाकर कह दिया कि ‘मुख्यमंत्री कहकर चले गए लेकिन वादा पूरा ही नहीं हुआ।’ बिजली और पानी की समस्या बताते हुए रो पड़ीं जनसुनवाई में आवेदन के बाद महिला सुमनबाई पाटीदार अपनी समस्या बताते हुए मीडिया के सामने रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि CM डॉ. मोहन यादव ने मेरे यहां भुट्टे खाए थे। समस्या पूछी तो मैंने बताया कि बिजली का स्थायी कनेक्शन नहीं है। पानी के लिए नल नहीं है। इसे लगवा दीजिए। CM ने तब वहां खड़े कलेक्टर को इंतजाम कराने के लिए कहा। उनके जाने के बाद बिजली कंपनी अफसर मेरे यहां आए और कनेक्शन देने के बजाय मेरा बिजली कनेक्शन ही काटकर चले गए। कहा कि ये अवैध है। महिला ने रोते हुए कहा कि अब 20 दिनों से मुझे बच्चों के साथ अंधेरे में रहना पड़ रहा है। बेटे और पति की मौत हो चुकी सुमनबाई पाटीदार ने बताया कि उसके बेटे और पति की मौत हो चुकी है। बारिश के दिनों में छोटे बच्चों के साथ अंधेरे में रहने को मजबूर है। सड़क किनारे भुट्टे का ठेला लगाकर अपना गुजारा करती है। चार महीने से पेंशन भी नहीं मिल रही है। कई बार पार्षद के यहां भी गए लेकिन सिर्फ मदद का आश्वासन दिया लेकिन एक बार भी देखने नहीं आए। जब से सीएम साहब भुट्टा खाकर गए तबसे कई बार नगर निगम के अधिकारी आए लेकिन कोई मदद नहीं हुई। महिला की शिकायत के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों से बातचीत कर जल्द मदद का आश्वासन दिया है। मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें सीएम ने भुट्टे का लुत्फ लिया, महिला दुकानदार बोली- 25 साल से बिजली और पानी की समस्या मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को इंदौर आए। गुरुपूर्णिमा पर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ऑडियोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, भारत देश को अपने ज्ञान के आधार पर ही विश्व गुरु का दर्जा मिला है। सीएम ने रामचंद्र नगर चौराहा पर अचानक काफिले को रुकवा दिया। सड़क किनारे ठेले पर रुके। भुट्टे का लुत्फ लिया और दुकान चलाने वाली सुमन पाटीदार से चर्चा की। इस पर महिला ने कहा कि रामचंद्र नगर के पास रहते हैं। न लाइट की व्यवस्था है और न पानी की। (पूरी खबर पढ़ें)