मोहर्रम पर्व के चालीसवें पर निकला जुलूस:ढोल नगाड़ों के साथ निकले ताजिए शरीफ

Uncategorized

आगर मालवा जिले के पिपलोनकलां में हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम पर्व के चालीसवें को लेकर आज मंगलवार को बड़े इमाम बाड़े से ताजिए का जूलूस निकाला गया। मुस्लिम समाजजनों ने ढोल नगाड़े बजाकर बड़ी धुमधाम के साथ जूलूस निकाला, वही बड़ के पेड़ के पास स्थित अखाड़ो के कलाकारों ने एक से बड़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखाए। पिपलोन नगर में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मोहर्रम पर्व के 40 दिन बाद इमाम हुसैन की याद में ताजिए शरीफ बनाए गए और उनकी याद में ढोल नगाड़ो के साथ धुमधाम से जूलूस निकाला गया है। ताजिए शरीफ का जूलूस नगर के प्रमुख मार्गों से जामा मस्जिद के यहां पहुचां। इस दौरान समाजजनों ने जुलूस में शामिल लोगो को शरबत पीलाया, इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा ।