भिंड जिले के बिलाव में आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व सरपंच स्व. कैलाश नारायण दीक्षित की कोठी ध्वस्त हो गई। परिवार सदस्यों ने लाखों होने का अनुमान होना बताया। हालांकि कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। यह घटना सोमवार-मंगलवार की रात की है। जब गांव के लोग भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मना रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और पुरानी बिल्डिंग पर गिरी। मामले की जानकारी पूर्व सरपंच के प्रपौत्र नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दीक्षित ने बताया कि गनीमत यह रही कि उस समय सभी लोग बाहर थे इस कारण से जन हानि नही हुई। पीड़ित ने शासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।